Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

गरियाबंद: सांभर, पैंगोलिन के साथ अन्य वन्य जीवों के अंग बरामद

(गरियाबंद) मैनपुर। उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गठित एन्टी पोचिंग टीम एवं पुलिस विभाग को मुखबिर से सूचना के आधार पर शनिवार को ग्राम पीपलखुंटा के टेकधर व रतीराम यादव उम्र 24 वर्ष, कमल व हुडदोराम यादव उम्र 35 वर्ष, गन्धुराम व मंगूराम मरकाम उम्र 35 वर्ष, देबोराम व चैनसिंह मांझी 40 वर्ष, दुकालू , कुरसोराम सोरी उम्र 45 वर्ष, सोमनाथ व मंगल विश्वकर्मा, उम्र 55 वर्ष को कोयबा और बम्हनीझोला के बीच देवभोग मैनपुर रोड पर रोककर पूछताछ किया गया।

उनके मोबाइल में वन्यप्राणी पेंगोलिन का खींचा हुआ फोटो दिखाया गया। उसी के आधार पर सहायक संचालक उदती
(मैनपुर) उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व ने तलाशी वारंट जारी की। इस कार्रवाई में सीताराम जाति गोड, ग्राम कोयबा के मकान में वन्यप्राणी पेंगोलिन का मांस लगभग 3 कि.ग्रा. 8 नग पेंगोलिन का स्केल (खपरी), पेंगोलिन नाखुन 04 नग, 12 नग सांभर का सिंग, 1 नग चीतल का सिंग मिला। इसके अलावा जंगली सुअर का बाल, जला हुआ दांत और हड्डी मिली। शिकार करने का बड़ा फंदा, 4 नग खरगोश फंदा मिला। जिसे पंचों के समक्ष जब्त किया गया। सीताराम फरार है, जिसकी तलाशी में वन विभाग एवं पुलिस विभाग जुटी हुई है। इसी प्रकार छबीलाल व तिलचंद जाति कुम्हार ग्राम बम्हनीझोला बाड़ी में तलाशी लिया गया। इस दौरान 3 नग सुअर का दांत एवं शिकार करने का फंदा मिला।

छबीलाल, तिलचंद, टेकराम व जेदुराम नेताम ग्राम कोयबा को पूछताछ के लिए परिक्षेत्र कार्यालय दक्षिण उदती मैनपुर लाया गया। सीताराम एवं शिशुपाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। सभी 8 आरोपियों को सोमवार को देवभोग न्यायालय में पेश किया जायेगा। इस कार्यवाही में गोपाल कश्यप सहायक व संचालक उदंती मैनपुर, चन्द्रबली ध्रुव परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव धुरवागुडी, मनोज ध्रुव, सूर्यदेव जगतवंशी, अनुप जांगड़े, विरेन्द्र ध्रुव, नीलकंठ ध्रुव, आदि मौजूद थे।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें