
Gariaband News/मैनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत इंदागाँव स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गाँव में मतदाता जागरूक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। रैली के माध्यम से बच्चों ने मतदान का अलख जगाते हुए लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। रैली का नेतृत्व नोडल अधिकारी डॉ. योगेश नायक के साथ संस्था के प्राचार्य राम प्रसाद साहू ने किया। रैली विद्यालय परिसर से रवाना होकर बाजार पारा परिभ्रमण करती हुई वापस स्कूल पहुंची। श्री नायक ने रैली के पूर्व स्कूली बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षक कंवर, घृतलहरे, जायसवाल, परंदर वर्मा, लखन ध्रुव आदि मौजूद रहे।