
Gariyaband News मैनपुर। छतीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विकासखंडों में पशुधन के उपचार के लिए चलित पशु चिकित्सा इकाई एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की गई है। मैनपुर ब्लॉक में भी चलित पशु चिकित्सा इकाई की सुविधा उपलब्ध होंगी। गुरुवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत ने स्टॉफ की उपस्थिति में इस चलित पशु चिकित्सा इकाई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त इस मोबाइल एंबुलेंस का गौठान और गौठान ग्रामों में मोबाइल वेटनरी यूनिट का संचालन होगा। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1962 भी जारी किया गया है जो 102 और 108 एंबुलेंस की तर्ज पर कार्य करेगा।
श्री नेताम ने कहा कि प्रदेश सरकार गौवंश के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत ने इस मोबाइल वेटनरी यूनिट के संचालन टीम को शुभकामनायें दी। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गुंजेश कपिल, मैनपुर पशु चिकित्सालय के सर्जन डॉ. योगेश नायक, डॉ. शारदा डहरिया, पुरंदर वर्मा, सोनशाय नेताम, गौसेवक साकेत पटेल, एंबुलेंस टीम के लोकेश्वर जैन, तेजेंद्र दीवान आदि उपस्थित रहे।