Movies
Trending

bhulan the maze full movie download |भूलन द मेज छत्तीसगढ़ी फिल्म

bhulan the maze movie :- भूलन द मेज छत्तीसगढ़ी फिल्म “भूलन कांदा” मनोज वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया cg movie है इस फिल्म में संजय महानंद, ओंकार दास और हेमलाल कौसल की किरदार मुख्य भूमिका निभाई है। Bhulan the maze cg movie एक हास्य रस भरा हुआ ड्रामा movie (फिल्म) है।

Bhulan the maze full movie को छत्तीसगढ़ रायपुर के सभी सिनेमा घरों में 27 मई 2022 को रिलीज किया गया है। इस छत्तीसगढ़ी फिल्म को स्वप्निल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले आरती वर्मा और मनोज वर्मा ने प्रोड्यूस किया है, इसके अलावा सेवक राम यादव, सलीम अंसारी, अमर सिंह लहरे, आशीष सेंद्रे, अशोक मिश्रा जैसे जाने माने कलाकारों की भूमिका अहम रही है। इसे छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेमियों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Bhulan the maze cg movie story

भूलन कांदा छत्तीसगढ़ी फिल्म को संजीव बक्सी द्वारा लिखित उपन्यास “भूलन कांदा” के story के अनुसार फिल्माया गया है। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के जंगलों में एक “भूलन कांदा” नाम की जंगली पौधा होता है , जिसे छूने मात्र से अथवा इस भूलन कांदा को खाने से व्यक्ति सभ कुछ भुल जाता है। इस कांदा के सेवन से व्यक्ति रास्ता भी भूल जाता है और इधर उधर भटकने लगता है परंतु जब कोई उस व्यक्ति को छूता है तो उसे फिर से सभ कुछ जानने लगता है उसे होश आ जाता है।

इस फिल्म की सुपरहिट विडियो गाने👇

bhulan the maze cg movie का कथानक पूरे फिल्म में छत्तीसगढ़ी संस्कृति रहन-सहन एवं सादगी को प्रदर्शित करता है एक दूसरे पर सहानुभूति और सहयोग की भावना इस मूवी में साफ झलकती है इसी वजह है कि bhulan the maze movie को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब पसंद किया जा रहा है तथा इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किया गया है। तथा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने एक करोड़ रुपए की अनुदान राशि प्रदान करने की घोषणा भी की गई है। क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार की छत्तीसगढ़ी फिल्म पर नया फिल्म नीति के तहत छत्तीसगढ़ी संस्कृति को उजागर करने वाले फिल्म पर अनुदान का प्रावधान किया गया है।

bhulan the maze movie download filmyzilla

नये छत्तीसगढ़ी फिल्मों को filmyzilla वेबसाईट पर अपलोड किया जाता है इसलिए लोग फ्री में देखना पसंद करते हैं और bhulan the maze movie download करने की कोशिश करते रहते हैं परन्तु लाख प्रयास के बावजूद छत्तीसगढ़ी फिल्म को डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करना गैर कानूनी अपराध है।

Bhulan The Maze Full Movie Star Casting

  • फिल्म – “भूलन द मेज” राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता छत्तीसगढ़ी फिल्म।
  • bhulan the maze director – मनोज वर्मा
  • निर्माता- आरती वर्मा, मनोज वर्मा
  • गायक- मनोज वर्मा, संजय महानंद, सुनील सोनी, महादेव हिरवानी, तनु वर्मा, मीनाक्षी राउत, किरण साहू,
  • गीत- पारंपरिक गीत
  • संगीत निर्देशक- सुनील सोनी
  • कोरियोग्राफर- निशांत उपाध्याय
  • डीओपी- संदीप सेन
  • कलाकार- ओंकारदास मानिकपुरी, संजय महानंद, हेमलाल कौशल, सेवक राम यादव, सलीम अंसारी, अमर सिंह लेहरे, आशीष सेंद्रे, अशोक मिश्रा।
  • संपादक – तुलेंद्र पटेल
  • रंगकर्मी – भट्टाचार्य
  • मेकअप – तारिणी प्रसाद दुबे (गोरा)
  • रिकॉर्डिंग स्टूडियो- स्वप्निल डिजिटल स्टूडियो, रायपुर
  • मिक्सिंग मास्टरिंग – प्रबोध रंजन साहू
  • म्यूजिक अरेंजर- सूरज महानंद
  • लेबल – स्वप्निल
  • भाषा – छत्तीसगढ़ी

Bhulan the Maze budget

छत्तीसगढ़ी फिल्म लागत की अगर बात की जाए तो औसत लगभग दश लाख रुपए के आसपास में फिल्म निर्मित होती है परंतु अलग अलग छत्तीसगढ़ी फिल्मों की लागत अलग-अलग होती है क्योंकि फिल्म में किस तरह की फिल्म शूटिंग उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है इस फिल्म की लागत डिफेंस करती है। फिर हाल भूलन द मेज छत्तीसगढ़ी मूवी की लागत की आफिशियल जानकारी प्राप्त नहीं है।

bhulan the maze showtimes

भूलन द मेज मूवी online देखने के लिए रायपुर के सभी सिनेमा घरों में रात्रि 9:00 बजे से 11:00 बजे के बीच तमाम छोटे-बड़े पर्दों पर दिखाया जा रहा है आप इस फिल्म को बुक कर आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा भी आप आनलाईन book my show वेबसाइट पर भी बुक कर आनलाईन देख सकते हैं।

Cg moviebhulan the maze (भूलन द मेज)
bhulan the maze directorMnoj Varma (मनोज वर्मा)
संगीत निर्देशक सुनिल सोनी
निर्माताआरती वर्मा, मनोज वर्मा
गायकसंजय महानंद, महादेव हिरवानी,तनु वर्मा , किरण साहु।
कलाकारओंकारदास मानिकपुरी, हेमलाल कौसल,सेवकराम यादव,सलीम अंसारी, असोक मिश्रा,आशिष शेंद्रे,अमर सिंह लेहरे।
कोरयोग्राफरनिशांत उपाध्याय।
संपादकतुलेंद पटेल।

Bhulan the maze cg movie trailer 👇

DISCLAIMER

इस पोस्ट में भूलन द मेज छत्तीसगढ़ी मूवी की सटीक जानकारी प्रदान की गई है। gariabandnews.com किसी भी प्रकार की नये फ़िल्मों की डाउनलोड लिंक नहीं प्रदान करता है। नये फ़िल्मों को देखने के लिए नजदीकी सिनेमा घरों का रुख करें और छत्तीसगढ़ फ़िल्मों का आनंद लें।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.