
गरियाबंद न्यूज़ /आदिवासी प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि भले ही मोदी सरकार एक भी दाना चावल न ले, कांग्रेस सरकार किसानों से पूरा धान 2 खरीदेगी। कांग्रेस सरकार राज्य के किसानों व से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी। इस साल 130 लाख मीट्रिक धान की रिकार्ड खरीदी की जाएगी। आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ का किसान प्रति क्विंटल 3600 रुपए धान की कीमत पाएगा।
कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के किसान पूरे देश में धान की सबसे ज्यादा कीमत 2640 रुपए पा रहे हैं। भाजपा शासित उत्तरप्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में तो किसानों को 1100 रुपए में धान बेचना पड़ता है। श्री ध्रुव ने कहा, धान खरीदी में केंद्र सरकार के सहयोग की झूठी बातें करने वाले भाजपाई जवाब दें कि मोदी सरकार ने राज्य से चावल लेने में कटौती क्यों की।