
Gariaband News/सूखा व अकाल की स्थिति को लेकर किसान संघर्ष समिति की बैठक संपन्न, सर्व सहमति से टीकम सिंह कपिल को किसान संघर्ष समिति का अध्यक्ष चुना गया मैनपुर तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के दुगार्मंच स्थल मैदान में रविवार को किसान संघर्ष समिति की बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में 75 ग्रामों के सैकड़ों वरिष्ठ बुजुर्ग, किसान नेता और किसान शामिल हुए।
बैठक का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से किसान संघर्ष समिति के नये कार्यकारिणी का गठन किया गया। 28 अगस्त को किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन सौंपकर मैनपुर ब्लॉक को सूखा अकाल घोषित कर किसानों को राहत प्रदान करने की मांग करेंगे।
एक सप्ताह के बाद उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन रैली की रणनीति बनाई गई है। वहीं बैठक में किसान संघर्ष समिति की सर्व सहमति से टीकम सिंह कपिल को दोबारा अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कार्यकारिणी सहित अन्य पदों की भी घोषणा की गई। श्री कपिल ने कहा कि मैनपुर क्षेत्र में शुरू से ही वर्षा नहीं हो रही है। नदी नालों में अब तक पानी बहा नहीं है। किसानों की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। किसान कर्ज लेकर के फसल उगाते हैं ताकि फसल के भरोसे से ही कर्ज को अदा कर सकें। वरिष्ठ किसान नेता हेम सिंह नेगी ने कहा कि किसने की स्थिति बड़ी दयनीय हो चुकी है। किसान अब करें तो करें क्या ऐसी स्थिति में आ गई है। यदि शासन प्रशासन के द्वारा किसानों की कर्ज माफी एवं क्षतिपूर्ति राशि मुआवजा फसल बीमा की राशि नहीं दी जाती है तो किसानों की स्थिति और भी दयनीय से दयनीय हो सकती है।
इस बैठक में हेम सिंह नेगी, प्रेमसाय जगत, योगेश शर्मा, चैनसिंह नेताम, अंकालूराम, भादूराम राजपूत, थानुराम पटेल, उमेंद्र ओटी, बलिराम ठाकुर, लियाल बाघमार, छबिलाल दीवान, हसन खान, नाथूराम धुर्वा, घनश्याम नागेश, काशीराम, ईश्वर पटेल, प्रेम कुमार पटेल, श्याम लाल यादव, प्रताप, पवन दीवान, लोकेश सांडे, हितेंद्र नागेश, अभिराम नागेश, गोधन नागवंशी, सुंदर सिंह कपिल, शंकर लाल मरकाम, रामस्वरूप मरकाम, चैन कुमार ओटी, त्रिलोक कश्यप, सुरेश यादव, बुधराम ध्रुव, झलेश विश्वकर्मा, मधुराम यादव, पातीराम नागेश, भगत राम सोरी, महेंद्र, बहादुर मरकाम, पूनम ध्रुव, बोरान यादव, लोकेश्वर नागेश, डोमार साहू, विक्रम दीवान, तुलाराम, परशुराम, रोहित, भुवन सिंह व राजेंद्र पटेल आदि मौजूद थे।