
Gariaband News/नवीन तहसील ग्राम अमलीपदर में श्री दुर्गा मंदिर में आदर्श रामायण मंडली द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन रखा गय था जिसमें सभी गांव के श्रद्धालु श्री दुर्गा मंदिर में पहुंच कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया, भागवताचार्य श्रीयुत युवराज पांडेय द्वारा नाना प्रकार के पुराणों, वेदों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कथा समस्त श्रद्धालु को सुनाये। कहा कि कंस के अत्याचार से सारा ब्रह्माण्ड कंपित हो गया जिसके कारण देवगण ने सभी भगवान नारायण के पास पहुंच कर भुभार हरण के लिए प्रार्थना किये तब भगवान नारायण ने कहा कि जब जब धर्म की ग्लानि होती है। और असुर अभिमानी अधर्म करते हैं तब तब मैं धर्म की पुनः स्थापना कर असुरों का विनाश करूंगा । गीत, संगीत, भजनों के माध्यम से सभी भक्त झुम उठे।