
Amlesh nagesh new movie
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध एवं जाने माने यूट्यूबर एवं एक्टर अमलेश नागेश guiya Cg Movie के मुख्य किरदार हैं। इस फिल्म में एक और फेमस कामेडी एक्टर नितेश कामेडियन भी रोल अदा कर रहे हैं। जो काफी रोमांचक एवं कामेडी से भरपूर होने वाला है। कमलेश नागेश की पिछला सुपरहिट फिल्म ले शुरू होगे मया के कहानी छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुका है सीजी मूवी 100 दिन चलना बहुत मायने रखता है जो की अमलेश नागेश की ले शुरू होगे मया के कहानी मूवी 100 दिन से भी पार कर चुकी है अभी भी सिनेमाघर में इसकी डिमांड चल रही है फिर अब अमलेश नागेश की एक और तबाही छत्तीसगढ़ी guiya Cg Movie रिलीज होने जा रही है।
Guiya Cg Movie Starcast
निर्माता – मोहित साहू
निर्देशक – मनीष मानिकपुरी
छायांकन – रजत सिंह राजपूत
एक्टर – अमलेश नागेश, नितेश कॉमेडियन, आर मास्टर, संगीता निषाद, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, विनय भारती
Guiya Cg Movie Budget
छत्तीसगढ़ी फिल्म “गुईयाँ” की शुटिंग एवं निर्माण में लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपए की लागत लग सकती है।

Director
गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी को डायरेक्ट कर रहे हैं मोहित मानिकपुरी
Production
N.Mahi Films के बेनर तले इस फिल्म को फिल्माया गया है।
Guiya Cg Movie Release Date
गुईयाँ छत्तीसगढ़ी मूवी दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।