
गरियाबंद न्यूज़। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम लगातार अपने जनसंपर्क कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए अमलीपदर क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में निरंतर दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे ग्राम प्रमुख झांखर पुजारी, पटेलों से मिलकर राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अवगत कराते हुए कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगे।
शुक्रवार को ग्राम मुड़गेलमाल व कुहिमाल में ग्राम पटेल, पुजारी आदि वरिष्ठजनों से मिलकर उन्हें शॉल, धोती व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सरवन सतपथी, गगनेश्वर ध्रुवा, तिलचंद ध्रुवा, लखन यादव, गबरूमल चंडी, चैनसिंह यादव, जुगधर यादव, गुनोबाई, लयाबाई, जयप्रकाश, चौकधर पुजारी, नवीन सोरी, भोजनाथ सोरी, ढोमूसोरी, शोभाराम मरकाम आदि मौजूद रहे।