
Gariaband News/ विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 40 किलोमीटर की दूर बसे ग्राम पंचायत कोचेंगा के आश्रित ग्राम भाँठा पानी में पिछड़ी जनजाति कमार परिवार रमली बाई पति दशरू राम, गोन्ची बाई पति रनसाय, गोपी राम पिता रूपसिंह कमार एवं ग्राम मौहानाला के मानकू राम पिता सोमा राम मरकाम, समुन्द राम पिता नथलू राम सोरी एवं मानसिंह पिता मेहत्तर राम मरकाम की झोपड़ी सात दिन पूर्व बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई। यह परिवार झिल्ली के सहारे अंधेरे में विषैले सांप-बिच्छूओं से बचाने जद्दोजहद करने मजबूर है।
न तो यहां कोई जनप्रतिनिधि, न प्रशासन को कोई भी नुमाइंदा पहुंचा है। पीड़ित परिवारों ने जिले के कलेक्टर से विपत्तिग्रस्त परिवारों को क्षतिपर्ति राशि दिलाने मांग की है।