Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

ओलंपिक खेल का पैसा राजीव कल्ब अकाउंट में अब तक नहीं आया। Gariyaband

मैनपुर। गांव गांव एवं हर ग्राम पंचायत में ओलंपिक खेल तो हुआ मगर अब तक राजीव युवा मितान क्लब के पास ओलंपिक खेल की राशि अब तक नहीं आया है। इधर राजी हुआ मितान क्लब के लोग अपनी जेब के पैसे लगाकर ओलंपिक खेल करवा चुके हैं।

मैनपुर ब्लॉक के कई ऐसे ग्राम पंचायत के युवा क्लब ओलंपिक खेल ग्राम पंचायत स्तरीय करवा चुके, जोन स्तरीय भी हो चुका और ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेल हो चुका है। अब राजीव विवाह मितान क्लब के अध्यक्ष सचिव बैंक के चक्कर लगा रहे हैं।

राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सचिव गरियाबंद एक्सिस बैंक कई बार ओलंपिक खेल की राशि आराम करने के लिए जा चुके हैं परंतु बैंक कर्मचारी द्वारा पैसा नहीं आया कह कर अध्यक्ष सचिव को वापस किया जा रहा है। ओलंपिक खेल में कई बच्चे से लेकर महिलाएं और बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था और इस ओलंपिक खेल की सारी जिम्मेदारी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य ने लिया था और खेल आयोजन में खर्च की सारी जिम्मेदारी भी अध्यक्ष एवं सदस्य ने उठाई थी। अब खेल में होने वाले खर्च पी राशि का खामियाजा अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य भोग रहे हैं।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें