Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

सभी अधूरे कार्यों को पूर्ण करें- अंजली

Gariaband मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय में स्थित जनपद सभा स्थल मैनपुर में नई मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंजलि खलखो ने मनरेगा संबंधित बैठक ली। बैठक में सभी अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए और कहा कि साथ ही साथ आंगनबाड़ी भवन तेरह की संख्या में अपूर्ण हैं। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को काफी परेशानी होती है।

इसलिए जल्द ही निर्माण करने की आवश्यकता है। साथ ही साथ नवीन 2023 की कार्य शुरू करने के लिए भी मनरेगा के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में 2022 के तीन सौ से अधिक अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया। मनरेगा मजदूरों को किसी तरह की परेशानी ना हो, हर सुविधा के साथ गर्मी के दिनों में भी मजदूरों को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

मनरेगा मजदूरों के लिए प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य से लेकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी होनी चाहिए इस पर भी विशेष चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से पीईओ रमेश कुमार कंवर सहित सभी पंचायतों के रोजगार सहायक उपस्थित थे।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें