Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

गरियाबंद: कुल्हाड़ीघाट रेंज अधिकारी के नेतृत्व में मना विश्व पर्यावरण दिवस

(गरियाबंद) मैनपुर । वन परीक्षेत्र कुल्हाड़ी घाट रेंज अधिकारी
अमर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर में परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट में मिशन लाइफ के तहत
आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र मैनपुर के विद्यार्थियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम कठवा नर्सरी में बच्चों को पौधों का पहचान एवम उपयोग व नर्सरी तैयारी नेपियर, सूडान घास के बारे में परिक्षेत्र अधिकारी श्री ठाकुर द्वारा वनों विविधता वन्य प्राणी वनों तथा प्राकृतिक संसाधनों की सतत विकास और सदुपयोग के लिए प्रति कर्तव्य बोध कराते हुए विस्तार से बताया गया।

आईटीआई के बच्चों ने किया पौधारोपण

आज के इस परिवेश में वनों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। वृक्ष हमारे संस्कृति से जुड़ा हुआ है। जल का संरक्षण भी वृक्षों के माध्यम से होता है। देवधारा प्रपात में सहायक संचालक उदंती, परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट एवम नोवा नेचर से एम सूरज द्वारा मिशन लाइफ उद्देश्यों, जल संरक्षण, साल वृक्ष बचाने पर चर्चा किया गया। आईटीआई के बच्चों को नोटबुक एवं कलम वितरित किया गया।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें