Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

मदीरा प्रेमियों को बड़ा झटका, बंद रहेंगे शराब की दुकानें।

(Gariyaband News) गरियाबंद से आज की बड़ी खबर सामने आई है गरियाबंद जिले सहित छत्तीसगढ के तमाम सभी शराब की दुकाने बंद रहेगी। इस सम्बंध में कलेक्टर आकाश छिकारा ने 29 जुलाई 2023 “मोहर्रम” के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर ने 29 जुलाई को जिले के सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर आकाश छिकारा ने सहायक जिला आबकारी विभाग एवं आबकारी उप निरीक्षक गरियाबंद, राजिम एवं देवभोग को भी निर्देशित किया है। अपने प्रभार क्षेत्र के समस्त मदिरा दुकान बंद होने के निश्चित समय के बाद सील करके 29 जुलाई को बंद रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर आकाश छिकारा ने अवैध शराब बिक्री पर भी कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। जिले के किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भाण्डारण एवं तस्करी पूर्ण नियंत्रण रखने एवं शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने तथा जप्त करने की कार्यवाही हेतु आदेशित किया है।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें