Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

आरक्षण को लागू करवाने भाजपा की मंशा नहीं है- शिशुपाल सोरी

Gariyaband मैनपुर ।स्थानीय विश्राम गृह मैनपुर में
अखिल भारतीय गोंडवाना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने कहा कि हमारी राज्य सरकार ने विधानसभा में आरक्षण को लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया है। और राज्यपाल के पास भेजा गया है, लेकिन वहीं अटका हुआ है। आरक्षण को लागू करने के लिए भाजपा की मंशा नहीं है।

भाजपा सभी वर्गों के साथ छलावा कर रही है। आने वाला समय में सबक सिखाएंगे। श्री सोरी ने आगे कहा कि पूर्व में महामहिम राज्यपाल रहीं अनुसुइया उइके से हमने बार-बार निवेदन किया। उसके बाद भी हस्ताक्षर नहीं किया गया। जबकि संवैधानिक तरीके से आरक्षण की मांग की जा रही है जिसमें सबकी भला होने वाला है। अभी वर्तमान में राज्यपाल हैं, उनसे भी निवेदन कर रहे हैं लेकिन उन्होंने भी आरक्षण मामले को अटकाकर रखा हैं। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की अनेक योजनाओं में भर्ती की जा रही है। इसमें आदिवासी, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग वंचित हो रहे हैं। वंचित होने की कारण है आरक्षण को लागू नहीं करना लेकिन भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह राजनीति कर रही है जिसके कारण आरक्षण लागू नहीं हो रहा है। अखि भारतीय गोंडवाना महासभा के राष्ट्र महासचिव लोकेंद्र कोमर्रा ने भी कहा आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पर छलावा कर रही है जबकि विधानसभा प्रस्ताव पारित कर भेज दिया गया है। उस अड़ंगा डालने का कोई औचित्य नहीं फिर भी राजनीतिकरण के लिए सो समझी साजिश की गई है।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें