Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

हीरा खदान पर निगरानी व ग्राम सभा को अधिकार देने का मामला उठा

Gariaband मैनपुर । पायलीखंड हीरा खदान बचाओ संघर्ष समिति की प्रथम बैठक कचना धुर्वा बाजा घाटी पेंड्रा देवालय में 15 जनवरी को आराध्य देवता की पूजा अर्चना पश्चात शुरु हुई। ग्रामपंचायत अड़गड़ी जांगड़ा, बोईर गांव कुल्हाड़ीघाट, तौ रेंगा को य बा, इंदागांव, भूतबेड़ा, अमाड़, साहेबिनकछार ग्राम पंचायत के ग्रामसभा सदस्यों की उपस्थिति में प्रमुख अतिथियों का पीला चावल का टीका लगाते हुए बैठक की शुरुआत की गई। संबोधित करते हुए श्रीमती लोकेश्वरी नेताम सभापति जिला पंचायत गरियाबंद ने कहा कि आज आदिवासी क्षेत्रों में जल, जंगल, जमीन, गौण खनिज संपदा का अधिकार ग्राम सभा को मिल तो गया है लेकिन जमीनी स्तर में पूर्णरुपेण लागू होने में देरी हो रही है, बहुमुल्य खनिज संपदा जैसे हिरा, लौह,जस्ता,ताम्बा, जैसे अन्य सम्पदा पर ग्राम सभा को अधिकार नहीं मिला है।

सामुदायिक वन संसाधन दावा के लिए ग्राम सभा सदस्यों को वन विभाग के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं। वन एवं राजस्व विभाग से जरूरी दस्तावेज ग्रामसभा को उपलब्ध होने चाहिए। उसमें विलंब एवं टालमटोल की स्थिति निर्मित हो रही है जो ठीक नहीं है। मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के लिए सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार आवाज बुलंद किए जाने के बाद भी आज तक स्थिति वही की वही बनी हुई है लेकिन बिना ग्राम सभा अनुमति के जो क्षेत्र में कार्य हो रहे हैं अब उसका विरोध करने का समय आ चुका है।

सभापति लोकेश्वरी नेताम ने इस मामले को लेकर बहुत जल्द कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात करते हुए प्रमुखता से मुद्दे को रखने की बात कही। अमूल्य धरोहर हीरा खदान को बचाने हम सब की जवाबदेही और जिम्मेदारी है।

हीरा खदान पर निगरानी रखते हुए ग्राम सभा को अधिकार देने का मामला भी बैठक में जोर शोर से ग्राम सभा प्रमुखों के द्वारा मुद्दा उठाया गया। अपने संबोधन में आदिवासी क्षेत्र के प्रमुख अर्जुन सिंह नायक ने कहा कि आने वाले समय में आदिवासी समाज के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। इसके लिए पूरे मूलनिवासी समाज को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है, अर्जुन नायक ने कहा कि केंद्र सरकार वन संरक्षण अधिनियम 2022 को रद्द करे।

समुदाय प्रशिक्षक प्रेरक स्वयंसेवी संस्था गरियाबंद बसंत सोनी ने सामुदायिक वन संसाधन दावा के लिए ग्राम सभा सदस्यों को आगे आकर जल जंगल जमीन पर अधिकार लेने की बात कही। आगामी बैठक आदिवासी मुखिया दलसू राम मरकाम एवं टीकम नागवंशी ने 19 तारीख गुरुवार को होने की जानकारी दी। आगामी बैठक अड़गडी, भूतबेड़ा, बोइरगांव, कुल्हाड़ी घाट कचना धुर्वा बाजा घाटी देवालय पेंड्रा मे आयोजित होगी।

बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत सभापति, अर्जुन सिंह नायक, दलसू राम मरकाम, टीकम सिंह नागवंशी, कृष्ण कुमार नेताम सरपंच ग्राम पंचायत अड़गड़ी, अजय कुमार नेताम संरपंच ग्राम पंचायत भूतबेड़ा, पुनीत राम ध्रुव, बैजनाथ नेताम, मंगलू राम मरकाम, मधुसिंह ओटी, अभिराम मरकाम, मोती राम नेताम, सुखदेव राम नेताम, रतिराम बघेल, अमरू राम मरकाम, महेश कुमार नागेश, अंगद राम मरकाम, हरिहर यादव, पुनीत नाग, महेश नाग, पुजारी पंचमू राम नेताम, ब्रह्मा नागेश, भागवती ध्रुव, सगा बाई सोरी, रैला मरकाम, ईश्वरी मरकाम, लक्ष्मी बाई मरकाम सहित सैकड़ों की ग्राम सभा सदस्यों की उपस्थिति रही रही।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें