Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

अब ड्रोन कैमरे से हो रही जंगल की रखवाली, उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व

Gariaband news । उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व बफर अभ्यारण के कक्ष क्रमांक 385 घोड़ा गांव वन परिक्षेत्र अरसीकन्हार, उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व में प्रभावित रकबा 16 हेक्टर बफर जून में अतिक्रमणकारियों की ड्रोन कैमरा के माध्यम से 20 से अधिक अतिक्रमणकारियों की ड्रोन मैपिंग 20 दिसंबर को ली गई। जिसमें ड्रोन इमेजेटी को उपलब्ध सेटेलाइट इमेज अति 2020 वर्ष से तुलना कर जीआईएस पद्धति से वन आवरण में कमी को आसानी से पता किया जा सकता है।

पता चला है कि 2020 और 2022 की में
तुलना जंगल प्रभावित हुआ है। 5 सेंटीमीटर तक जूम करके अतिक्रमण क्षेत्र को बारीकी से अध्ययन किया जा सकता है। इससे पता चलता है कि जंगल को बचाए रखना अति आवश्यक है।

विश्व पर्यावरण की दृष्टि से देखा जाए तो उदंती सीता नदी अभ्यारण की अलग ही पहचान थी लेकिन उसे अतिक्रमणकारियों के द्वारा तहस-नहस किया जा रहा है।उदंती सीता नदी की वन मंडलाधिकारी वरुण जैन अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी में है, अधिकांश लोगों पर कार्यवाही भी किया गया है।

अतिक्रमणकरी की स्थानीय नेताओं से सेटिंग श्री जैन ने बताया कि पिछले वर्ष में जितने भी जंगल काटे थे, वह रिकॉर्ड भी था। वहीं बाहर के लोग भी आए हैं। उड़ीसा से अधिकांश लोग आए हैं। जमीन कब्जा करने के नाम पर वहां की स्थानीय नेताओं से सेटिंग कर वन संपदा को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अतिक्रमणारियों पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही है, वन मंडल से सूचना है कि
से अब जंगल में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई तेज कर दी गई है।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें