Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

जुगाड़ के पास सड़क पर पेड़ गिरने से रिंग रोड जाम,आंधी तूफान के साथ बारिश

(गरियाबंद) मैनपुर। तहसील मुख्यालय के रत्नांचल क्षेत्र की जुगाड़, देवभोग, रायपुर रोड पर तेज आंधी तूफान ने काफी तबाही मचाई है। गांव में भी पेड़ पौधा टूट कर गिर गए हैं। वैसे ही एनएच 130 सी की हालत है जिसके कारण आवागमन बाधित हुई। जुगाड़ के पास तो लोग घंटों तक इंतजार किए तब जाकर रास्ता खुला।

चालकों ने गांव वालों की मदद से कुल्हाड़ी लेकर सड़क पर गिरे पेड़ पौधे को काटकर हटाया तब आवागमन शुरू हुई। वहीं तपती धूप से लोग हलाकन थे तभी अचानक 5:30 बजे रिमझिम बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। लंबे समय से लगातार गर्मी 40 डिग्री पार करते हुए लोगों को काफी परेशानियां होती थी जहां कूलर पंखे की हवा भी काम नहीं आता था।

अचानक रिमझिम बारिश से जनजीवन को थोडी राहत मिली है। वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए। लंबे समय के बाद बारिश होने से किसानी कार्य अब चालू होने की संभावना बन गई है जिससे किसान अपने खेतों में प्राथमिक जुताई प्रारंभ कर सकते हैं।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें