Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल हुए जिपं उपाध्यक्ष

गरियाबंद मैनपुर। विकासखंड मैनपुर के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम कुहीमाल में ग्रामवासियों के तत्वावधान में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व महोत्सव का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों सहित प्रदेश के सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की। दूर दराज व गांव से पहुंचे श्रद्धालुओं से मुलाकात कर महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मंदिर भगवान शिवजी का है। पृथ्वी के कण कण में शिवजी का वास है। यत्र तत्र जहाँ भी खुदाई होती है वहाँ से शिवलिंग ही निकलती है। यह इस बात का प्रमाण है कि यहाँ आदिकाल से ही सबसे ज्यादा उपासक शिवजी के रहे जो आज पयंर्त तक जारी है। इस प्रकार के भक्तिमय आयोजन से समूचे ग्रामवासी एक साथ सद्भावना और समरसता का विकास कर एकता का सन्देश दे रहे हैं जिसके लिए आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर सरपंच लूद्री बाई नेताम, जनपद सभापति सरस्वती बाई नेताम, युवा कांग्रेस नेता अल्तमस खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पांडे, किशोर पांडे, राहुल निर्मलकर, विनोद यादव, छोटू यादव, भोजनाथ सोरी, शोभा मरकाम, धनसिंह मांझी, सुमित्रा बाई मरकाम, भुजबति यादव, डालिमो सोरी, पुस्तम सोरी, प्रकाश साहू, चोकधर पुजारी, हरिसिंह मांझी, अमर ध्रुर्वा, हेमसिंह सोरी, नारायण सोरी, मंशा यादव आदि उपस्थिति रही।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें