Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

ठेकेदार की लापरवाही से आवागमन बाधित

Gariyaband News। ब्लॉक मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम कोनारी में नल, जल योजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन के लिए बीच सीसी रोड को खुदाई कर दिया है जिसमें वर्षा ऋतु में काफी परेशानी हो रही है। आने जाने में बड़ी परेशानी हो रही है। गड्ढे नहीं भरे जाने पर लोगों में आक्रोश देखी जा रही है। ऐसी ही स्थिति मैनपुर विकासखंड के ग्राम कोनारी में निर्मित हो गई है जिसके कारण आवागमन बाधित है। बार-बार निवेदन किया जा चुका है उसके बाद भी पूर्णता बने हुए सीसी रोड को ध्वस्त कर दिया गया है।

ठेकेदार की मनमानी

ग्राम वासियों को झूठे आश्वासन देकर अपनी काम निकाल चलते बना ठेकेदार जब सीसी रोड को खुदाई किया गया उससे पहले ठेकेदार द्वारा ग्राम वासियों को सीसी रोड तोड़ने के बाद पाइपलाइन लगाकर तुरंत कांक्रीटीकरण करने की बात कही गई थी, परंतु उसे मिट्टी से पाटकर सीसी रोड ध्वस्त कर दिया गया अब तक ठेकेदार द्वारा सीसी रोड की रिपेयरिंग नहीं की गई।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें