Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

सोलर प्लेट लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा का आरोपी गिरफ्तार

(गरियाबंद) मैनपुर। जुगाड़ थाने की पुलिस ने फर्जीवाड़ा के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ईश्वर नागेश पिता शैलुराम नागेश को नवंबर 2021 में विजय यादव ग्राम नागेश थाना जुगाड़ में आकर प्रार्थी के घर में सोलर प्लेट 1.5 किलो वाट का सेट और हालर मशीन (छोटा राइस मील) लगा दूंगा कहकर दो लाख साठ हजार रुपए मांगा।

दो लाख साठ हजार रुपए लेकर करता रहा टालमटोल

ईश्वर नागेश के पास उतना पैसा नहीं था जिसके चलते प्रार्थी अपने डेड़साला भीखराम नेताम ग्राम कांडसर थाना इन्दागांव से दो लाख साठ हजार रुपए की राशि उनके चेक बुक से विजय यादव को देने बोला । 24 दिसंबर 2021 को दोपहर 3 बजे ग्रामिण बैंक अमलीपदर के सामने भीखराम नागेश चेक बुक से उक्त रकम विजय यादव को दिये, ग्रामीण बैंक से विजय यादव ने आहरण किया। लेकिन विजय यादव ने आज तक घर में सोलर प्लेट व हालर मील नहीं लगाया है।

पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलय किया पेश जेल

पैसा वापस मांगने पर नहीं दूंगा बोलता रहा। रिपोर्ट पर थाना अमलीपदर में अपराध कायम कर घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले को दिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर व एसडीओपी अनुज कुमार के मार्गदर्शन में अमलिपदर थाना उप निरीक्षक प्रभारी चंदन सिंग, प्रधान आरक्षक कुबेर बंजारे, वीरेंद्र ध्रुव रोहित साहू, रूपेश जैसवाल, रिजवान कुरैसी की टीम आरोपी को बगदेही पारा वार्ड नं. 16 थाना गोबरानयापारा से गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो आरोपी ने फर्जीवाड़ा स्वीकार किया गया। आरोपी को देवभोग न्यायालय में पेश करते हुए गरियाबंद जेल भेजा गया।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें