Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

धवलपुर में मोर आवास, मोर अधिकार अभियान‌

गरियाबंद बिन्द्रानवागढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भूपेश सरकार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के राज्यांश राशि रोक दिए जाने का आरोप लगाते हुए लोगों को उनका अधिकार दिलाने एवं जागरूक करने मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन हर ग्राम पंचायतों में करके जनजागरण व हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत भाजपा गरियाबंद मंडल व्दारा ग्राम पंचायत धवलपुर में भी आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व जिला महामंत्री मुरलीधर सिन्हा ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार गरीबों का पक्का मकान बनने नहीं देना चाहती है । गरियाबंद जिला में 37 हजार प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण है।

गरियाबंद विकास खण्ड में 4 हजार आवास अपूर्ण है। कांग्रेस सरकार चार साल में छत्तीसगढ़ के विकास को कोसों दूर धकेल दिया और कजर्दार बना दिया। प्रदेश सरकार नहीं चाहती गरीबों का पक्का मकान बने- मुरलीधर सिन्हा जनता जवाब देने को आतुर है। छत्तीसगढ़ में 8 लाख प्रधानमंत्री आवास रोक दिया गया है जो अपूर्ण है। राज्य सरकार अपने राज्यांश की राशि 40 प्रतिशत नहीं दिए जाने के कारण गरीब हितग्राही अब मिलेगा तब मिलेगा करके बाट जोह रहे हैं। जिसे लेकर भाजपा पूरे छत्तीसगढ़ में हस्ताक्षर अभियान चला रहें हैं।

हितग्राहियों से रानीपरतवा. द्वातरा, करवाला फाटपात हस्ताक्षर लेकर आवेदन को भाजपा नेतृत्व छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल को सौंपेगे और मांग करेंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने कहा कि ग्राम पंचायत धवलपुर डीह में भी चार सौ प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत था जिसमें मात्र 80 आवास बना है। बाकी आवासों को रोक दिया है इसलिये आज आपके ग्राम पंचायत धवलपुर में मोर आवास, मोर अधिकार का फार्म भरा रहें हैं। इस फार्म को मुख्यमंत्री को आवास दो या कुर्सी छोड़ो करके आंदोलन करेंगे।

भाजपा मंडल महामन्त्री धनंजय नेताम ने भी सम्बोधित
किये। उक्त कार्यक्रम संचालन भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशोर यादव और आभार प्रदर्शन भाजपा वरिष्ठ नेता तीजू राम सिन्हा ने किया। इस अवसर में हेमलाल यादव, महेश मिश्रा, परमेश्वर राजपूत, श्याम साहू, रतनू निषाद, रवीन्द्र सोनी, भरत सोनी, बिसराम यादव, लखनगिरी गोस्वामी, ऊमेंद यादव, भूपेन्द्र निषाद, बिहारी नेताम, नकछेड़ा नेताम, तारा सोनवानी, राज किरण बेहरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें