Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

ऋण के नाम पर रिश्वत मांगने पर बैंक के खिलाफ धरना प्रदर्शन

(गरियाबंद न्यूज़)मैनपुर। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के हितग्राहियों को ऋण देने के नाम पर रिश्वत की मांग बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है जिससे शोषित पीड़ित लोग काफी परेशान हो गए हैं जिसको लेकर शासन के द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 25% से 35% की छूट शासन के द्वारा दिया जाता है। बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी के द्वारा लोन देने के एवज में छूट की आधी राशि के बराबर रिश्वत की मांग किया जाता है उसके बाद ऋण प्रदान किया जा रहा है।

रिश्वत नहीं देने पर ऋण नहीं दिया जाता है, धरना देने वालों में यीशु शर्मा, अजय बघेल, शिव शंकर सोनपिपरे, हितेश सोनी, कमलेश, सुरेंद्र तोरण, योगेश नायक, सूरज, उमेश नायक, अमृतलाल चरण सोरी, धनेश्वर दीपाल दशरथ, विकास ठाकुर, नंदू साहू, मनीष विश्वकर्मा, वीरेंद्र निषाद, गुलशन पात्रा, सूरज साहू, पोखन सोनवानी, गोरेलाल सोनवानी, रमन ध्रुव, संजू राठौर व कैलाश आदि उपस्थित थे।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें