Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

शरीर के कई टुकड़े मिले बिखरे हुए , हाथी ने कुचल कर मार डाला

Gariaband मैनपुर । इलाके के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व बफर जोन तौरंगा परिक्षेत्र के गांव जरहीडीह में मंगलवार की मध्य रात्रि 30 से ज्यादा हाथियों के दल ने एक झोपड़ी में धावा बोल दिया। भीतर सो रहे 67 वर्षीय बुजुर्ग को हाथियों ने कुचल कुचलकर मारा डाला।

उदंती में जंगली हाथियों ने झोपड़ी तोड़ी, सो रहे बुजुर्ग को मार डाला

67 वर्षीय बुजुर्ग बुधराम पिता गिरिंजा मरकाम जाति गोंड की मौत हाथियों के हमले में हुई है। लारी झोपड़ी को तहस-नहस कर दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हाथियों की दहशत बढ़ गई है। ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि बुजुर्ग का हाथ, पैर, मध्य रात्रि 12 बजे के आसपास तीस पैतीस हाथियों के तीन दल हैं इलाके में सक्रिय ग्रामीणों के अनुसार लारी झोपड़ी खेत के आसपास बनाई गई थी। वहां से गांव बस्ती थोड़ी दूरी पर है। घटनास्थल को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

आधी रात को हुई घटना, 30- 35 हाथी शामिल थे दल में

उल्लेखनीय है कि जिले में अभी दो से तीन हाथियों के दल सक्रिय हैं। वे समय समय पर भारी नुकसान पहुंचाते रहते हैं। हालांकि फारेस्ट टीम इन पर नजर रखने का दावा करती रही है। सिर, धड़ सब अलग-अलग बिखरा हुआ है। झुंड जिसमें बच्चे भी शामिल हैं, शोभा करेली जंगल रास्ते से जरहीडीह से पेंड्रा की ओर बढ़ रहा था। फसलों को तहस-नहस करते हुए अचानक उन्होंने लारी झोपड़ी में हमला कर दिया। वहां सो रहे बुजुर्ग को कुचलते हुए टुकड़े टुकड़े कर दिये।

जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद हाथियों का झुंड दो गुट में बंट गया है। फारेस्ट टीम सक्रिय हो गई है। इधर मृतक की पत्नी को वन विभाग की ओर से तत्कालिक सहायता राशि 25000 रूपए दिए गए हैं। ये लोग पहुंचे घटनास्थल पर मौके पर सहायक संचालक जगदीश प्रसाद दरारे, रेंजर कुल्हाड़ी घाट अमर सिंह ठाकुर, खिलेश कुमार यादव बीटगार्ड, सुधांशु वर्मा बिटगार्ड, कोटवार उमेश कुमार नागेश, गिरधर नागेश सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी पहुंचे। जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद सभापति घनश्याम मरकाम सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, पुनीत राम ध्रुव, सुखदेव राम नेताम, महेश राम डोंगरे, अगनू राम नेताम आदि ने भी ग्राम में जाकर जानकारी ली।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें