Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

वन विभाग ने चलाया बुलडोजर,अतिक्रमण कारियों पर बड़ी कार्रवाई

Gariyaband मैनपुर। जिला मुख्यालय से 45 किमी दूरी पर स्थित वनांचल क्षेत्र सोरनामाल में वन विभाग की टीम पहुंचकर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया। राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात कर वन मंडल अधिकारी वरुण जैन की दिशा निर्देशन पर एसडीओ और सभी रेंज की रेंजरों की उपस्थिति में कार्रवाई की गई।

69 अतिक्रमणकारी वन विभाग की जमीन पर कब्जा किये हुए थे। वन विभाग का कहना है कि अधिकांश लोग अन्य राज्य से आए हुए थे जिसको कई बार हटने के लिए नोटिस दिया जा चुका था। वहीं संविधान निमार्ता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई थी। वन विभाग के समस्त कर्मचारियों ने छायाचित्र रखकर अंबेडकर की प्रतिमा को नमन कर विश्वास जताया।

इस मौके पर वन मंडलाधिकारी उदंती सीता नदी अभ्यारण वरुण जैन, एसडीओ बीके लकरा, गोपाल कश्यप, दर्रो साहब, परिक्षेत्र अधिकारी चंद्रबली ध्रुव, वन हटने की धमकी दिए थे। तब से गांव वाले पूरी सामान को ट्रैक्टर एवं अन्य अपने गंतव्य पुराने स्थान पर चले गए थे।

परीक्षेत्र अधिकारी डोमार साहू, वन परीक्षेत्र अधिकारी अमर सिंह ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी बीएल सोरी, वन परीक्षेत्र अधिकारी भाव सिंह देवांगन, वन परिक्षेत्राधिकारी देवेंद्र सोनी, डोमार कश्यप सहित पुलिस नौजवान और पार्षद उपस्थित थे।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें