Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

मैनपुर में कोरोना विस्फोट 44 छात्र – छात्राएं चपेट में

Gariyaban मैनपुर। विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने जबरदस्त दस्तक दे दी है। बुधवार को मैनपुर के छात्रावास में सैम्पल जांच के दौरान 4 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाये गये तो मैनपुर में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को आश्रम छात्रावास में कम कोरोना जांच में एक साथ 39 छात्र छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

स्थानीय प्रशासन के अमला सहित स्वास्थ्य विभाग अर्लट हो गया है। सैम्पल जांच लगातार दम लिया जा रहा है। मैनपुर बीएमओ डॉ. गजेन्द्र ध्रुव ने कहा कि सभी को सावधानी बतरने की जरूरत है। बुधवार को एक छात्रावास में चार छात्र कोरोना पॉजिटव पाये गये थे। इसके बाद इसी छात्रावास परिसर में लगे आश्रम में गुरुवार को सैम्पल लिया गया जिसमें बालक छात्रावास मैनपुर 24 छात्र कोरोना पॉजिटव पाये गए। वहीं प्री मैट्रिक छात्रावास मैनपुर में 4, हरदीभाठा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मैनपुर में 16 छात्राए कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। श्री ध्रुव ने कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार आने पर मेडिकल स्टोर से सीधे दवा खरीदकर सेवन न करे, अस्पताल में जाकर जांच करवाये।

शुक्रवार को एसडीएम हितेश पिस्दा छात्रवासों का निरीक्षण कर हालचाल जाना। सावधानी बरतते हुए सैनिटाइजर एवं 2 गज की दूरी बनाने के लिए अपील की।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें