Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

मैनपुर के गांव में 65 वीं बटालियन द्वारा मेडिकल कैम्प एवं सिविक एक्शन कार्यक्रम

गरियाबंद मैनपुर । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की जी 65 वीं बटालियन द्वारा प्रशासनिक ड्यटी के दौरान ग्राम छिंददोला थाना मैनपुर जिला गरियाबंद (छ. ग .) में मेडिकल कैम्प एवं सिविक एक्शन का कार्यक्रम रखा गया।

इसमें कमाण्डेंट विजय कुमार सिंह चिकित्सा अधिकारी सहायक कमाण्डेट अनुभव गौर सहायक कमाण्डेट मुकेश कुमार, सहायक कमाण्डेट जावेद अली, सहायक कमाण्डेट मुदेव दमानिया, नर्सिंग असिटेंट मैनपाल सिंह, नर्सिंग असिस्टेंट ईश्वर पटेल नर्स चंचल साहू, नर्स टिकेन्द्री ध्रुव तथा केन्द्रीय बल के अन्य जवानों की उपस्थिति में ग्राम दबनई फरसरा छिंदीला, लुठापारा खोलापारा के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इसमें समस्त गांव वालों के बी०पी०, शुगर, आंखों का परीक्षण और विभिन्न प्रकार का परीक्षण करने के उपरांत
सभी को निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। डॉ० अनुभव गौर ने बताया कि इस क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीणों में खून की कमी पाई गयी है। ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी समानों का वितरण कर सभी ग्रामीणों को भोजन कराया गया।

इस अवसर पर विजय कुमार सिंह कमांडेट 65 वीं वाहनी ने आस पास के ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया। एवं साथ ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की उपलब्धियों के चर्चा करते हुये स्थानिय ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके अतिरिक्त वाहिनी कमाण्डेट ने अवगत कराया कि ऐसे कार्यक्रम जहां एक ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें