Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

ग्राम पंचायत सचिवों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित

gariaband मैनपुर। छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ के
बैनर तले प्रदेश में ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा काम बंद, कलम बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। वहीं तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत के सामने विकासखंड मैनपुर के 74 ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य के साथ ही रोजगार गारंटी योजना, आय, जाति निवास प्रमाण पत्र व सरकार के विभिन्न कार्य प्रभावित है।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सचिव संघ मैनपुर के अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सचिवों के शासकीय करण के संबंध में बजट में कोई प्रावधान नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत के सचिवों में भारी आक्रोश है। इसलिए प्रदेशभर के ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा निर्णय लिया गया है कि 16 मार्च से काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन देने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई।

पंचायत सचिव संघ कोषाध्यक्ष सतोष गुप्ता ने कहा कि हम सरकार की हर योजना जिसमें कई विभाग सम्मिलित होते हैं उसे हम ग्राम पंचायत के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाते हैं। इस मौके पर अनिल नेताम, दसरू जगत, संजय राजपूत, त्रिवेणी नागेश, सालिक पटेल, छवि कवर, संजय नंदाल, कैलाश यदु, पालिश राम, देवराम नागेश, त्रिलोक नागेश, निर्मल देशमुख, उपेंद्र कुमार यादव, शिव कुमार भाटी, जैलसिंह ध्रुव, सुरेंद्र यादव, ओमप्रकाश कोर्मरा, रामेश्वर ध्रुव, डोमेश्वरी महिलागे, लक्ष्मीनाथ, कैलाश सिंह ठाकुर, विनोद सिंह ठाकुर, गौरी शंकर यादव, घनश्याम नागेश, विनोद बिहारी नागेश, सत्यरंजन हंसराज, देवीसिंह मांझी, डिगनेश्वर यदु, जालंधर यादव, सलाम खान व अशोक महंती आदि उपस्थित थे।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें