Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

कांसा दान के लिए रथयात्रा पहुंची मैनपुर

Gariaband मैनपुर। छत्तीसगढ़ की इस्ट देव महादेव की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कांसा दान की मुहिम चलाई जा रही है जिसमें गोंडवाना समाज के लोगों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कांसा दान भी किए। कांसा दान की रथ यात्रा महज 2:30 बजे करीब मैनपुर पहुंची जिसको आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया है।

छत्तीसगढ़िया समाज की राजा के द्वारा बनाए गए तालाब रायपुर की बूढ़ा तालाब में विवेकानंद सरोवर स्थापित किया गया है जो दमनकारी नीति की तरह है स्थापित किया गया है, जबकि बूढ़ादेव की स्थापित करना अनिवार्य था लेकिन उसे दरकिनार करके इस तरह से विवेकानंद की मूर्ति को स्थापित की गई है। इस मौके पर प्रताप मरकाम, महेंद्र नेताम, पदम नेताम, गौकरण नागेश, परमेश्वर देवी सिंह, हेम सिंह, बाहु मरकाम, रोहन मरकाम, सोहन नागेश, उद्धव ध्रुव, नोकेलाल ध्रुव, निखिल ध्रुव, पद्मनी शांडिल, मेनका मनु, शांताबाई आदि उपस्थित थे।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें