Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

फुलझर घाटी के पास 11 केवी तार टूटने विद्युत सप्लाई हुआ बंद

Gariaband News/ मैनपुर। सबस्टेशन वितरण केन्द्र मैनपुर से कुछ ही दूरी रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे फुलझर घाटी के पास 11 केवी तार टूटने से आज दिन भर विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बीते दिन भी तहसील मुख्यालय के पास विद्युत दुर्घटना के कारण विद्युत आपूर्ति दिन भर ठप्प रही।

आज सुबह मैनपुर विद्यूत वितरण केन्द्र से लगभग 6 किलोमीटर दूर फुलझर मोड़ घाटी के पास 11 केवी तार टूटने से आस पास के गांव झरिया बाहरा, शोभा , बेहराडिही, अड़गड़ी, समेत और कई अन्य गांव भी प्रभावित रही। बाद में इसे ठीक कर लिया गया। मैनपुर क्षेत्र में आये दिन विद्यूत आपूर्ति को लेकर भारी समस्याएं आ रही है, लगातार तीन चार महीनों से रोग बिजली गुल होने की समस्या बनी हुई है। भीषण गर्मी के दिनों में बिजली गुल होना मतलब आम जिंदगी भारी मुसीबत में पड़ना है, बिना पंखे कूलर लोग गर्मी से तर-बतर झेलने को मजबूरी बन चुकी है तो वहीं पीने के लिए बिना बिजली पानी भी घंटों घंटों तक नसीब नहीं हो पा रहा है।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें