
Gariyaband News: मैनपुर | जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं जनपद सभापति मनोज मिश्रा ने राहुल गांधी को दिए गए सजा पर पहर करते हुए कहा कि अडानी की कारनामे मोदी अडानी भाई भाई दोनों मिलकर खाई मलाई इसकी आवाज दबाई जा रही है। अडानी की तोता की तरह कार्य कर रही केंद्र की भाजपा सरकार राहुल गांधी पर सोची समझी साजिश कर राजनीतिक द्वेष पूर्ण सजा सुनाई गई है। मानहानि की केस में आज तक किसी को सजा नहीं हुई है लेकिन साजिश के तहत इस तरह का षड्यंत्र रच कर खेल खेला गया है।
राष्ट्रपति से भी अनुमति लेनी पड़ती है तब जाकर संसद की सदस्यता रद्द की जाती है लेकिन ऐसा नहीं किया गया। लोकतंत्र बीजेपी शासन काल में खतरा बन चुकी है।