
(गरियाबंद) मैनपुर। नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ बटालियन 211 शोभा के जवानों और आम ग्रामीणों के बीच तालमेल का मिशाल देखते ही बनता है। वहीं सीआरपीएफ के
आम ग्रामीणों के साथ मिलकर जहां योगा का क्लास लगाया और पर्यावरण को बचाने के लिए उद्देश्य से पौधरोपण का आयोजन किया गया।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आम ग्रामीणों के सुरक्षा के लिये वनाचल क्षेत्र में फोर्स के कैम्प स्थापित किया गया। सोमवार को शोभा कैम्प के अस्सिटेंट कमांडेंट सुब्बाराव राव ने स्कूली छात्रों को कैम्प में बुलाकर योगा का प्रशिक्षण दिया। गांव में जगह जगह पौधारोपण भी की। जहां बच्चों को नास्ता में चाकलेट, खीर खिलाकर बिदा किया।