
(गरियाबंद)CG NEWS । छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा इष्ट देवता बूढ़ादेव को रायपुर की बूढ़ा तालाब में स्थापित करने के लिए गांव-गांव से मिट्टी एकत्रित कर चौरा बनाया गया है। जहां 70 टन कांसा, पीतल एकत्रित कर विशाल मूर्ति स्थापित करना है। छत्तीसगढ़ ने हमारे पेन शक्ति बूढ़ादेव को जागृत करना अति आवश्यक है जब तक कि हमारे पेन शक्ति बूढ़ादेव जागृत नहीं होंगे। तब तक हम कुछ नहीं कर पाएंगे। इसलिए प्रत्येक गांव घर से यह धातु कांसा, पीतल, तांबा एकत्रित कर मूर्ति बनाएंगे और उनकी पूजा करेंगे। हमारे गांव के एक एक घर से कांसा, पीतल, तांबा मूर्ति निर्माण में सम्मिलित होगी तो हमें भी लगेगा कि हमारे पुरखा की मूर्ति स्थापित करने में हमारी सहभागी बनी रहे हैं।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि हमारी पुरखा को प्रत्येक घर में पूजा कर रहे हैं लेकिन एकत्रित होकर के हम विशाल मूर्ति बनाकर की पूजा नहीं कर पा रहे हैं यह बड़ी दुर्भाग्य है हमारी संस्कृति को मिटाया जा रहा है। श्री बघेल ने आगे बताया कि गरियाबंद जिला में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की गठन करनी है और अपने छत्तीसगढ़ की रहवासियों पर शोषण दमन अत्याचार हो रही है उस पर संघर्ष करना है। इस अवसर पर लोकेश्वरी नेताम, टीकम नागवंशी, पदम नेताम, प्रताप मरकाम, नोके लाल ध्रुव, जिनेंद्र नेगी, सहदेव सांडे, पुरंदर वर्मा, तनवीर ठाकुर, युमेंद्र कश्यप, राकेश ठाकुर, अजय यादव व दिनेश आदि उपस्थित थे।