Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

जंगल बचाने व संवर्धन- संरक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिवेशन

गरियाबंद मैनपुर । 28 दिसंबर को खोज एवं जन जागृति
समिति जयंती नगर मैनपुर द्वारा आदिवासी परिषद् भवन, गरियाबंद में वन अधिकार कानून के अंतर्गत बने सामुदायिक वन संसाधन समिति के सदस्यों एवं ग्राम सदस्यों का जिला स्तरीय एकदिवसीय अधिवेशन का
आयोजित हुआ। सम्मेलन में 500 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया।

जिले के गरियाबंद, मैनपुर और छुरा के वन अंचल के ग्राम से आये, ग्राम सभा व वन संसाधन प्रबंधन समितियों के प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया और अपने गाँव के जंगल बचाने, उनका संवर्धन व संरक्षण करने के प्रक्रियाओं के बारे में सभी ग्राम सभा सदस्यों द्वारा एक एक कर अपनी बात रखी। ग्राम सभाओं द्वारा वनाधिकार कानून से प्रदत शक्तियों के अनुसार सामुदायिक वन प्रबंधन संवर्धन समितियों के गठन और उनके अधिकारों के उपयोग पर चर्चा की गई। साथ ही चारगांव और कामेपुर के साथियों ने अपने संघर्ष से डीएलसी लोकेश्वरी की कहानी बताई।

गरियाबंद की सदस्य नेताम ने जिला स्तर पर वन संसाधन के अधिकारों को प्रदान करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। भोजन पश्चात विभिन्न मुद्दों पर अलग अलग ग्रुपों में चर्चा की गई।

गरियाबंद जिले में सामुदायिक वन अधिकारों की मान्यता की प्रकिया अभी धीमी है, एवं सभी पात्र गाँव को यह अधिकार नहीं मिले है. इसके अलावा, वन प्रबंधन समितियों का विधिवत गठन एवं उन्हें वनप्रबंधन में दक्ष करने की दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है। साथ ही एकमत हो कर सम्मेलन में प्रस्ताव पारित किया, जिसकी प्रति कलेक्टर के अवलोकनार्थ संलग्न किया गया ।

जिला अधिवेशन में प्रमुख रूप से अपने अपने ग्राम सभा का प्रतिनिधित्व करने वाले ये सदस्य थे- कोयबा से मधु सिंह सोरी, खेलसिंह सोरी उदंती, अर्जुन नायक नागेश, करण सिंह करलाझर, टीकम नागवंशी कुरुभाटा, चैन सिंह नाग बरगांव, महेश सिंह जुगाड़, देवी नेताम देवझारअमली, धनेश्वर नेताम आमड, श्रवण नेताम बरदुला, रामस्वरूप छोटेगोबरा, नारायण सिंह बड़े गोबरा, लेख राम, उदेराम, शांति बाई कमेपुर, हेमचंद, दुकालू राम मोहदा, बनसिंह, भूपसिंह, कपिल चिनदभाटा, राधाबाई, रायमोतिन जरदिह, श्यामलाल, चतुरसिंह, बोड़ापाला, साधुराम बोइरबेडा, लखन साहू पंडरीपानी, छुरा ब्लाक, नगरी ब्लॉक, एवं बलौदाबाजार जिले से देवेन्द्र बघेल एवं साथी, लता नेताम एवं साथी ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में खोज एवं जन जागृति समिति मैनपुर के सदस्यों सरस्वती ध्रुव, बेनीपुरी गोस्वामी, उमा ध्रुव, नंदनी साहू, हरीश नेताम, उषा ध्रुव, मन्नूलाल नेताम, मीनाक्षी यादव, दमयंती साहू, पुष्पा एवं नितीश सिन्हा की प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button