Gariaband News मैनपुर। छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध पारंपरिक लोक पर्व पोला तिहार सोमवार को है, सोमवारी मैनपुर बाजार, गुरुवारी मैनपुर कला बाजार व सहित नगर में खिलौनों का बाजार सज गया है। बच्चों को नांदिया बैल से लेकर आकर्षक खिलौने आकर्षित कर रहे हैं। मैनपुर में जबरदस्त पोला तिहार मनेगा। ग्रामीण अंचल से लेकर नगर में इसे लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह है। पारंपरिक पोला का तिहार किसान और बच्चे हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे। इस साल लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्व को लेकर बच्चों के लिए व पूजा अर्चना के लिए मिट्टी से बने बैल व खिलौनों का बाजार सज-धज कर तैयार हो चुके हैं। मिट्टी से बने बैल अलग-अलग रंग और डिजाइन में बिकने लगे हैं। इसके अलावा मिट्टी से बने पोला और खिलौने मटका, कढ़ाई, अन्य प्रकार के मिट्टी के बर्तनों की दुकानें मैनपुर के सभी प्रमुख बाजार और चौक चौराहों में बिकने लगा है।
खिलौना विक्रेता का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल खिलौने का भाव थोड़ा बढ़ा हुआ है। नांदिया बैल का जोड़ा पिछले साल जहां 60 रुपए था तो वहीं इस साल 80 रुपए में बिक रहा है। इस दिन किसान बैल व हल की पूजा करते हैं। बैल किसानों के कृषि कार्य में सहयोगी होते हैं। घर में मिट्टी से बने बैल की स्थापना कर उसकी पूजा की जाती।