Gariaband News मैनपुर । गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने राजस्व विभाग में प्रभारी का परिवर्तन किया जिसमें नवीन तहसील ग्राम अमलीपदर में पदस्थ तहसीलदार रमाकांत कैवर्त को मैनपुर तहसीलदार का प्रभार दिया गया। वहीं अमलीपदर में योगेश सिंह राजपूत का अमलीपदर तहसीलदार प्रभारी नियुक्त किया गया जिसमें आज योगेश राजपूत ने अमलीपदर तहसील कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। राजस्व विभाग के द्वारा श्री फल और साल देकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि शीघ्रता के साथ कार्य को पुरा करना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है। राजस्व विभाग में लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में भुवन लाल यदु, अमलीपदर पटवारी नारायण सोम, हेमंत सिन्हा पटवारी बिरीघाट, राकेश ठाकुर पटवारी भेजीपदर, संतोष धुरव पटवारी घुमरापदर, अश्विनी कालड़ा बर्न एवं दीवान पटवारी गोहरापदर रमुला नेताम पटवारी झरगाँव, रामेश्वरी ठाकुर पटवारी खोखमा, देंवती धुर्व पटवारी खरीपथरा, तरुण ठांडिल तहसील बाबु, संतोष पांवड़े, भुपेंद्र पटेल, प्रकाश पटेल, प्रियांशु ठाकुर, पुरुतोम कंवर, बनमाली जगत, कृष्ण कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।