Gariaband News मैनपुर । मैनपुर जनपद पंचायत मैनपुर में सामान्य सभा की बैठक रखा गया था जिसमें सभी जनपद सदस्यों उपस्थित रहे बैठक में सभी विभाग के समितियों की समीक्षा बैठक 15 से 25 अगस्त के बीच समिति के अध्यक्ष सचिव एवं जनपद सदस्यों के साथ रखने का निर्णय लिया गया। इस दौरान अनेक समस्याओं को लेकर सभा में दिनभर गहमा-गहमी का माहौल रहा। वहीं प्रस्ताव में महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत 1 वर्ष पूर्व हुए लंबित भर्ती नियुक्ति आदेश होने के पश्चात नई भर्ती की कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग के अंतर्गत विकासखंड शिक्षा अधिकारी से सभी शालाओं के स्वीकृत पद भरे गए। रिक्त पद की जानकारी शालावार एवं विषयवार जानकारी प्रस्तुत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जनपद सभापति घनश्याम मरकाम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र कन्हार पारा ग्राम शोभा अड़गड़ी ध्वस्त हो गया जिसको नया भवन निर्माण की स्वीकृत करने का प्रस्ताव किया गया।
राजा पड़ाव क्षेत्र की आंगनवाड़ी भवन पुल-पुलिया निर्माण की मांग
जनपद सभापति घनश्याम मरकाम ने राजा पड़ाव से गौर गांव मार्ग पर पुलिया निर्माण स्वीकृत होने के पश्चात भी आज तक निविदा की कार्रवाई नहीं होने के कारण बड़ी परेशानी हो रही है। तत्काल कार्य प्रारंभ करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बिजली की मांग को लेकर मरकाम ने अवगत कराया कि वन विभाग का जवाब अलग है। बिजली विभाग का जवाब अलग तरह से है जिससे क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधि असंतुष्ट है। तत्काल स्पष्ट करते हुए विद्युतीकरण की निराकरण की जाए।
बैठक में पत्रकारों से बनाया गया दूरी
जनपद सभापति निर्भय सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया कि अमलीपदर सुखा नदी में बनाए बायपास रोड गलत तरीके से बनाया गया है। जब रोड बन रहा था तब पीडब्ल्यूडी के एसडीओ संतोष पंडोल और सब इंजीनियर के द्वारा खड़ा होकर बनवा रहे थे। जनप्रतिनिधि की हैसियत से निर्भय सिंह ठाकुर जनपद सभापति ने बात किया कि रोड बन रहा है। गलत तरीके से बन रहा है। इसमें आवागमन नहीं हो सकता है। अधिकारी द्वारा जवाब दिया गया कि हम अधिकारी है कैसे बनाना है हमको आता है। आज ऐसी स्थिति है कि बायपास रोड नदी में बह चुका है। छात्र-छात्राओं एवं आम लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।
कभी भी दुर्घटना हो सकता है। इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष नूरमती मांझी, जनपद उपाध्यक्ष नंद कुमारी राजपूत, भूमिलता जगत, लक्ष्मी बाई पटेल, केदार डोंगरे, अरुण सिंह उपस्थित थे।