Gariaband News मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय में स्थित पटवारी की राजस्व कार्यालय पूरी तरह जर्जर हो गया है जबकि 2014 – 15 में बनाया गया है। दुसरे दीवाल में जोड़ देने के कारण सीपेज हो रहा है। पूरी तरह पानी कार्यालय में टपक रहा है। पटवारियों ने पॉलीथिन के सहारे दस्तावेज की कर रहे हैं। सुरक्षा भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है।
किसानों की पूरी दस्तावेज को बड़ी मुश्किल से सुरक्षा कर रहे हैं। ऐसी स्थिति हो गया है वहीं किसान आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र एवं नक्शा खसरा बी वन के लिए जाते हैं तो 2 मिनट भी बैठ नहीं पाते हैं। अपनी छत्ता लेकर के कुसुम झाड़ के नीचे बैठ जाते हैं, क्योंकि ऐसी स्थिति है। पानी हमेशा गिरते ही रहता है। वर्षा ऋतु में काफी परेशानी हो रही है। इन बारिश के दिनों में सरकार को इस भवन की निर्माण करनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं की जा रही है जिसके कारण किसान सहित पटवारी को भी काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। भवन को ठेकेदार के द्वारा सही नहीं बनाया गया है जिसके कारण पटवारी की राजस्व कार्यालय में पानी टपक रहा है।