Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

मनरेगा काम में प्रगति नहीं दिखी तो होगी रिकवरी-कलेक्टर

गरियाबंद मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर पंचायत बरदुला के आश्रित ग्राम बेहराडीही जिलाधीश प्रभात मलिक पहुंचे व गौठान निरीक्षण किया। गौठान की देखभाल एवं गौठान की प्रगति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द ही गौठान की कार्य प्रगति पर लाया जाए।

यदि मनरेगा के तहत भी कार्य कर रहे हैं और प्रगति नहीं लाएंगे तो उन पर रिकवरी की जाएगी, वहीं तार फेनशिंग केचुआ गोबर खरीदी एवं कृषि विभाग से संबंधित सभी कार्यों के लिए निर्देशित किया ।

जिलाधीश प्रभात मलिक ने स्व सहायता समूह को अचार पापड़ एवं केंचुआ खाद इत्यादि की काम पर जोर देने की निर्देश दिए हैं। गौठान के अंदर में पेड़ पौधा लगाने को भी प्रेरित करें क्योंकि स्व सहायता समूह की महिलाएं अपनी रोजी रोजगार ले सकें और ग्रामीण क्षेत्र की विकास की ओर आगे बड़े और सुदृढ़ हो।

इस अवसर पर एसडीएम हितेश पिस्दा नरसिंह ध्रुव भावेश शांडिल्य वासुदेव करण मौरिया पटवारी सरपंच सहदेव सांडे उद्यानिकी ध्रुव साहब शशीकांत पटेल पीओ रमेश कंवर सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button