Gariaband News। गरियाबंद जिला विकासखंड मैनपुर के सुदूर वनांचल राजापड़ाव क्षेत्र ग्राम भूतबेड़ा में बहु प्रतीक्षित माँग झरिया गाँडा समाज सामुदायिक भवन का भूमि पूजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, सरपंच ग्राम पंचायत भूतबेड़ा अजय नेताम, माटी झाँकर जय सिंह नेताम, माता झाँकर अजय नेताम, ग्रामीण मुखिया फूलचंद मरकाम, क्षेत्रीय अध्यक्ष झरिया गाँड़ा समाज राजापडा. व क्षेत्र दिनेश नागेश, वार्ड अध्यक्ष भूतबेड़ा चमरू राम जगत के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। भवन निर्माण भूमि पूजन में विशेष रूप से दीपक नागेश, कार्तिक नेताम, महेश सूर्यवंशी, अजय मरकाम, श्रवण नागेश, धनेंद्र सूर्यवंशी, कृष्णा हरपाल, आपूर्खो हरपाल, उदप सोनवानी, सीताराम, धनेश नागर्ची मंसाराम विशेष रूप से उपस्थित रहे। वर्षों से किया जा रहा मांग पूरा होने पर झरिया गाँड़ा समाज राजापड़ाव क्षेत्र के प्रमुखों में हर्ष व्याप्त है।
इस कार्य के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं उनके टीम को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बताया कि मेरे द्वारा अथक प्रयास किए जाने के बाद जिला पंचायत विकास निधी से 3 लाख रुपए झरिया गाँडा समाज सामाजिक भवन निर्माण के लिए स्वीकृति हुआ है। गांव के सर्वांगीण विकास कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।