Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

नेशनल हाईवे से लेकर घरों और वाहनों पर पेड़ हुए धराशायी

Gariaband मैनपुर। मौसम के रोज बदलते मिजाज से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। वैशाख के महीने में जहां अभी चिलचिलाती धूप पड़नी चाहिए, वहां हर दिन बारिश हो रही है। बुधवार दोपहर कुछ देर तक तेज हवा व झमाझम न बारिश ने दर्जनों पेड़ नेशनल हाइवे पर गिर गए जिससे घंटों जाम की स्थिति बनी रही। वहीं बिजली के तारों पर पेड़ों की डालियां गिरने से बिजली गुल हो गई।

नेशनल हाईवे से लेकर घरों और वाहनों पर पेड़ हुए धराशायी

महज कुछ देर तक चले आंधी तूफान ने बिजली विभाग को क्षति पहुंचाई है। जेसीबी से पेड़ों को हटाया गया जिससे हाईवे पर लोग जाम से परेशान रहे। मैनपुर में लगभग एक घंटे आंधी तूफान के साथ भारी बारिश के कारण लोग परेशान दिखे। कई घरों पर पेड़ गिर गए, जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बोलेरो पिकअप गाड़ी पर भी विशाल नेम के पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है। हालांकि बोलेरो पिकअप में सवार एंथोनी सेठ बाल-बाल बच गए। एसडीएम कार्यालय पुराना अस्पताल के पास आंधी तूफान पानी ने तबाही मचाई है।

आसपास के दुकानदार काफी परेशान रहे। वहीं ठेले में व्यवसाय करने वाले सब्जी एवं फल व्यवसाई काफी परेशान रहे। किराना दुकान के संचालक राकेश साहू ने बताया कि जब-जब बारिश होती है तो नाली का पानी दुकान में चला जाता है।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें