Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

पूर्व माध्यमिक शाला जिड़ार में 50 साल बाद भी अहाता नहीं

Gariaband news । तहसील मुख्यालय से 7 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत जिड़ार में पूर्व माध्यमिक शाला को संचालित 50 वर्ष हो गया है। यहां से पढ़े लिखे बच्चे अच्छी नौकरी कर रहे हैं, लेकिन आज तक अहाता निर्माण नहीं हुआ। यह दुर्भाग्य है कि इस रोड से ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी घाट, राजीव गोद ग्राम मंत्री, विधायक, जिलाधीश एवं जनप्रतिनिधि हमेशा से ही गुजरते हैं लेकिन पूर्व माध्यमिक शाला जिड़ार की अहाता निर्माण करने की सोच नहीं रखते हैं।

देखकर भी अनदेखी करके निकल जाते हैं। कई बार सरपंच दुलेश्वरी नागेश के द्वारा मांग किया गया है उसके बाद भी अहाता निर्माण नहीं किया जा रहा है जबकि शिक्षा के स्तर पर देखा जाए तो करीब 50 साल से शिक्षा की केंद्र पूर्व माध्यमिक शाला जिड़ार था । आसपास के लोग अधिकांश पढ़ने के लिए आते थे। आसपास में कहीं भी पूर्व माध्यमिक शाला नहीं था तब भी ग्राम पंचायत जिड़ार में पूर्व माध्यमिक शाला था।

शासन और प्रशासन से अहाता निर्माण की मांग

कांग्रेस नेता अशोक दुबे ने मांग की है कि जल्द ही स्कूल का निर्माण किया जाए ताकि बच्चे इस रोड में इधर-उधर लंच के समय में खेलते रहते हैं ताकि रोड में ना आ जाए यदि रोड में आ जाते हैं तो दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए जल्द ही अहाता निर्माण की जानी चाहिए।

वहीं ग्रामीण दिनेश सेन, नरेंद्र जगत, छगन सिन्हा, नरेंद्र सिन्हा, उपसरपंच बीर सिंह, गणेश जगत ने जिले की प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, जिपं सदस्य लोकेश्वरी नेताम, जिलाधीश प्रभात मलिक, एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा से मांग किए हैं कि जल्द ही अहाता निर्माण किया जाए।

Related Articles

Back to top button