Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

जिड़ार धान खरीदी केंद्र में 12,874 क्विंटल धान की गई खरीदी

गरियाबंद न्यूज़ मैनपुर/ब्लॉक मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत जिड़ार में दर्जनों गांवों के लोग धान बेचने जाते हैं। धान खरीदी केंद्र में 36000 क्विंटल की लक्ष्य रखा गया है जिसमें अब तक 12874 क्विंटल ही खरीदा गया है।

इस धान खरीदी केंद्र जिड़ार में कोनारी, जाड़ापदर, कुल्हाड़ी घाट, तुहामेटा, धार पानी, भाता, ताराझर, डिग्गी, कठवा, सिहार, राजपुर इत्यादि गांवों के किसान धान बेचते हैं। इस समय कोई परेशानी नहीं है। समिति प्रबंधक दिनेश कमलेश द्वारा पूरी तरह चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है। पहले प्रत्येक गांव में पारी लगती थी । लेकिन अब टोकन सिस्टम होने के कारण ऑनलाइन टोकन दी जाती है और धान खरीदी की जाती है। धान बेचने पहुंचे किसानों ने बताया कि इस बार बारदाना एवं किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरी तरह व्यवस्था की गई है जिसके कारण किसानों को पूर्ण लाभ मिल रहा है।
नलकूप खनन की मांग पानी की व्यवस्था नहीं होने से किसान परेशान हैं क्योंकि नलकूप खनन की मांग समिति द्वारा की जा रही है लेकिन आज पर्यंत तक नलकूप खनन नहीं किया गया है किसानों ने मांग की है कि जल्द ही नलकूप खनन किया जाए। वहीं धान खरीदी केंद्र में कोदो, कुटकी, सांवा, मक्का इत्यादि खरीदने का भी निर्देश दिया गया है। लेकिन क्षेत्र में धान की खेती करने के कारण धान ही अधिक खरीदा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button