Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

धान से लदा ट्रक पलटा, ट्रक के उड़े परखच्चे गरियाबंद न्यूज़

Gariaband/मैनपुर मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 130 सी देवभोग मार्ग पर बाजाघाटी के पास धान बोरी से लदा ट्रक अनबेलेंस होकर पलट गया। घटना करीब 1:00 बजे की है जहां धान बोरी से भरे ओवर लोड ट्रक बीच सड़क पर ही धान की बोरी ट्रक की दांई तरफ ज्यादा झुकाव होने से ट्रक की उपरी हिस्से की चेचिस से अलग होकर पलट गई।

धान से भरी ओवर लोड ट्रक मैनपुर की ओर आ रही थी दुर्घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Related Articles

Back to top button