Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजारने मजबूर है गरीब

Gariyaban । छुरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पाठसिवनी में 50 वर्षीय हरवंश सिंग खुले आसमान के नीचे अपनी जिंदगी गुजारने मजबूर है। डेढ़ महीने पहले उनकी झोपड़ी में आग लगी और इसमें सब कुछ जल गया। इंडियन रेड क्रॉस रक्षक सदस्य मनोज पटेल को इस गरीब ग्रामीण ने बताया कि डेढ़ माह पहले उनकी झोपड़ी में लगी आग में जल गया था सब झोपड़ी के साथ-साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, कुछ, शासन से की आयुष्मान कार्ड कपड़े और उपयोगी समान जलकर राख हो गए। अब वे एक पेड़ के नीचे गई मदद की अपील दिन गुजार रहा है। ग्राम पंचायत से लेकर विकासखंड के किसी जिम्मेदार अधिकारी उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचे हैं। समाजसेवी मनोज पटेल व रेखराम ध्रुव ने ऐसे जरूरतमंदों को पहली प्राथमिकता के आधार पर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का अपील प्रशासन से की है।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें