Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

गरियाबंद जिले का मड़ई मेला सर्वप्रथम 3 दिसंबर गौरघाट में Gariaband

मैनपुर। गरियाबंद जिले का सर्वप्रथम मड़ई-मेला मैनपुर क्षेत्र के गौरघाट में 3 दिसंबर को मेला मड़ई कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। मैनपुर आदिवासी विकासखंड क्षेत्र में अगर कोई सर्वप्रथम मड़ई-मेला आयोजन करता है तो वह है ग्राम गौरघाट अगर किसी कारण वश समय से विलंब हो जाता है तो कोई दूसरा गांव पहले मड़ई मेला कार्यक्रम आयोजित कर देता है तो गौरघाट में मेला-मड़ई नहीं होता है, ऐसा इसलिए कि मैनपुर आदिवासी क्षेत्रों में हमेशा देव मड़ई कार्यक्रम होता है और देवी देवताओं के आदेशानुसार मड़ई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में हमेशा परंपरागत तरीके से मड़ई मेला की जाती रही है क्षेत्र में हमेशा जब किसान धान की फसल कटाई कर अपने कृषि कार्य सम्पन्न हो जाता है तब गांव गांव में देव मड़ई मेला कर उत्सव मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button