Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

बच्चों ने बनाया जनजाति कला एवं संस्कृति पर मनमोहक चित्र, एकलव्य विद्यालय मैनपुर gariaband

मैनपुर। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपुर जनजाति गौरव दिवस के तृतीय दिवस के आयोजन में छात्र छात्राओं ने जनजाति कला संस्कृति पर आधारितमनमोहक चित्र कला प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय मैनपुर के प्रभारी प्राचार्य श्री संदर्शन साहू के द्वारा बच्चों को अभाव के प्रभाव में रहकर संघर्ष कर जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी गई।

कार्यक्रम में टीकम ठाकुर, केएन मिश्रा, संतोष मरकाम, लोकेश शांडे, संतोष पटेल, प्रदीप सिन्हा,किशोरबघेल ने प्रेरक उद्बोधन दिया। उक्त कार्यक्रम में संस्था की अधीक्षिका श्रीमती तंडवीर मै शिक्षिकाएं सुनीता जयसवाल, संगीता साहू, निहारिका गहरवार, कंचन कपिल,माधुरी, पुष्पेंद्र साहू, दीपक साहू, फुरकान अहमद व योगेंद्र साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button