छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली बम्फर भर्ती, कुल 1685 वन रक्षक रिक्त पदों पर होगी सीधी भर्ती। छत्तीसगढ़ के कुल 51 वन मण्डल की रिक्त पदों की पूर्ति हेतु मुख्य वन रक्षक छत्तीसगढ़ कार्यालय द्वारा vacancy नीकाली गई है।

इस Vacancy के पात्र हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होना अनिवार्य है। आनलाईन आवेदन दिनांक 08/05/2023 मध्यान्ह 12:00 बजे से प्रारंभ हो रहा है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 27/05/2023 रात्रि 11:59 को समाप्त होगी। आनलाईन आवेदन के लिए आफिशियल official website www.cgforest.com वीजिट कर पंजीकरण कर सकते हैं।
अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए pdf link download करें:-