छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षक ई- वर्ग एवं शिक्षक टी- वर्ग की govt job vacancy निकली हुई है इसमें 6 मई 2023 से इच्छुक अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 23/05/2023 रात्रि 11:59 तक होगी।

शिक्षक सीधी भर्ती प्रक्रिया में विशेष पिछड़ी जनजातियों को डी. एड. एवं टी.ई.टी. (T.E.T.) नियुक्ति के दौरान छूट दी जाएगी। इसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग महिलाओं एवं दिव्यांगो के लिए भी आरक्षित किया गया है।

अधिक जानकारी के लिए https://vyapam.cgstate.gov.in/ website पर वीजीट करें और निचे दिए pdf link को डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त करें।