Gariyaband मैनपुर। संत शिरोमणि महाराज सेन जयंती के अवसर सेन समाज द्वारा सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सेन जी महाराज के छाया चित्र पर पुष्पा गुलाल से पूजा अचर्ना की गई और सेन जी महाराज से आशीर्वाद मांगा कि समाज को जिस स्तर पर आगे बढ़ाने में आपकी महती योगदान रहा है।
इसी तरह आशीर्वाद दें इस अवसर पर महिला विंग सेन समाज की जिलाध्यक्ष सरोज सेन ने अपने सम्बोधन में कहा कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज ने समाज में एकता और समरसता का संदेश दिया। वे जातिवाद के नहीं मानववाद के समर्थक थे। पश्चात परमानंद गिरि महाराज ने संत शिरोमणि सेन महाराज महाराज की जीवनगाथा से स्वजातीय बन्धुओं को अवगत कराते हुए समाज में शांति बनाए रखने के लिए उनका योगदान बनाए रखने की सीख दी। सेन समाज ने संत शिरोमणि महाराज की पूजा अर्चना की, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सेन, परिक्षेत्र अध्यक्ष गौतम सेन, हरि सेन, रमेश सेन, तरुण सिंह, अशोक सिंह, शुभम सिंह, लक्की सेन, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती रीता सेन, उपाध्यक्ष सरिता सेन, सचिन गीता सेन, सह सचिव धनेश्वरी दुलारी सेन पुष्पा सेन, मीना सेन, लक्ष्मी सेन, रानी सेन, बसंत सेन, जानकी सेन, देववती एव कुंती सेन नीता सेन सहित समाज के सभी स्वजातीय उपस्थित थे।