संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती मनी

Gariyaband मैनपुर। संत शिरोमणि महाराज सेन जयंती के अवसर सेन समाज द्वारा सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सेन जी महाराज के छाया चित्र पर पुष्पा गुलाल से पूजा अचर्ना की गई और सेन जी महाराज से आशीर्वाद मांगा कि समाज को जिस स्तर पर आगे बढ़ाने में आपकी महती योगदान रहा है।

इसी तरह आशीर्वाद दें इस अवसर पर महिला विंग सेन समाज की जिलाध्यक्ष सरोज सेन ने अपने सम्बोधन में कहा कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज ने समाज में एकता और समरसता का संदेश दिया। वे जातिवाद के नहीं मानववाद के समर्थक थे। पश्चात परमानंद गिरि महाराज ने संत शिरोमणि सेन महाराज महाराज की जीवनगाथा से स्वजातीय बन्धुओं को अवगत कराते हुए समाज में शांति बनाए रखने के लिए उनका योगदान बनाए रखने की सीख दी। सेन समाज ने संत शिरोमणि महाराज की पूजा अर्चना की, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सेन, परिक्षेत्र अध्यक्ष गौतम सेन, हरि सेन, रमेश सेन, तरुण सिंह, अशोक सिंह, शुभम सिंह, लक्की सेन, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती रीता सेन, उपाध्यक्ष सरिता सेन, सचिन गीता सेन, सह सचिव धनेश्वरी दुलारी सेन पुष्पा सेन, मीना सेन, लक्ष्मी सेन, रानी सेन, बसंत सेन, जानकी सेन, देववती एव कुंती सेन नीता सेन सहित समाज के सभी स्वजातीय उपस्थित थे।

Next Post

Le Shuru Hoge Maya Ke Kahani Cg Movie Download release date सुरू होगे मया के कहानी

Sun Apr 30 , 2023
छत्तीसगढ़ी फिल्मी जगत के डायरेक्टर सतीश जैन के निर्देशन में “ले शुरू होगे माया के कहानी” Le Shuru Hoge Maya Ke Kahani सीजी मूवी के मुख्य किरदार अमलेश नागेश एवं एल्सा घोष की जोड़ी नजर आएगी। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला के जाने-माने यूट्यूब पर कॉमेडी एक्टर अमलेश नागेश Amlesh Nagesh […]

आपके लिए खास